Tuesday, 21 December 2021

परशुराम स्वाभिमान सेना की बैठक सर्किट हाउस में हुई सम्पन्न।

मेरठ 20 दिसम्बर(चमकता युग)  परशुराम स्वाभिमान सेना के संरक्षक पंडित सुनील भराला, मेरठ जिला अध्यक्ष पंडित सुमित प्रधान के नेतृत्व में मेरठ जिले के सर्किट हाउस में परशुराम स्वाभिमान सेना की बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें परशुराम स्वाभिमान सेना के संरक्षक पंडित सुनील भराला ने कहा कि शहर के मंदिरों में दादा परशुराम की मूर्तियां स्थापित की जाए एवं समस्त पदाधिकारियो से आवाहन किया कि समस्त ब्राम्हण समाज को एकजुट कर आगमी चुनाव में जो भी ब्राह्मण प्रत्याशी चुनाव लड़े चाहे वो किसी भी पार्टी से हो को ही वोट करें साथ ही यह भी कहा परशुराम स्वाभिमान सेना देश के प्रत्येक ब्राह्मण के साथ खड़ी है। पंडित सुनील भराला ने जिला अध्यक्ष पंडित सुमित प्रधान से कहा कि मेरठ शहर में परशुराम स्वाभिमान सेना का मंडल स्तर तक विस्तार कर संगठन को और मजबूत बनाये। इस बैठक में प्रदेश मंत्री डॉ. प्रदीप शर्मा, परशुराम शक्ति वाहिनी की प्रदेश मंत्री नेहा शर्मा, मेरठ जिला महामंत्री राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष आकाश गेझा, जिला मीडिया प्रभारी अंकित भारद्वाज, मेरठ महानगर अध्यक्ष अनुज भारद्वाज आदि पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...