मेरठ 20 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के तथागत शोधपीठ, सम्राट अशोक सुभारती स्कूल ऑफ़ बुद्धिस्ट स्टडीज एवं अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ‘बौद्ध धर्म शांति और सद्भाव का धर्म है’ के विषय पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हाइब्रिड मोड में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं भंते डा.चम्पालाल मंडरेले ने मंगलसूत पाठ के साथ किया। अतिथियों का स्वागत पादप भेंट कर किया गया एवं विश्वविद्यालय के कुलपति डा.जी.के. थापलियाल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे म्यांमार के राजदूत महामहिम मो क्याव आंग ने अपने उद्घाटन अभिभाषण में कहा कि विश्व में शांति और सद्भाव के लिए आवश्यक है कि सबसे पहले हम अपने मन के अंदर शांति स्थापित करें। उन्होंने कहा कि तथागत बुद्ध ने संसार को बताया कि शांति भीतर से आती है और लोग केवल तभी शांति और सद्भाव के साथ जी सकते हैं, जब अपने मन से ईर्ष्या, द्वेष व क्रोध जैसी नकारात्मक भावनाओं को त्याग दें प्रेम, मैत्री और करुणा जैसी सकारात्मक भावनाएँ पैदा करें। मुख्य वक्ता डा.के.टी.एस सराओ ने जीवन के व्यावहारिक पक्ष पर बात की और सभी जीव जंतुओं के सहअस्तित्व की अवधरणा पर बल दिया और कहा कि सहअस्तित्व से ही विश्व में शांति और सद्भाव की स्थापना हो सकती है। बड़ी बातें करने से जीवन में परिवर्तन नहीं होता बल्कि निरंतर छोटे-छोटे प्रयास करने से परिवर्तन होता है। उन्होंने कई व्यावहारिक उदाहरण देकर अपनी बात को पुष्ट किया। डा.धम्मपिया, अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ नई दिल्ली ने अपने भाषण में कहा कि धर्म और अध्यात्म जीवन के ऐसे दो रंग है जो दिखते तो एक दूसरे जैसे किन्तु अपने अर्थों मे बिल्कुल ही पृथक अस्तित्व रखते हैं। चूकि अध्यात्म हमें जीवन सत्य की ओर उन्मुख करता है और धर्म भी ऐसे ही मानव निर्मित सिद्धांतों पर टिका होता है,जिसके व्यावहारिक पक्ष के द्वारा सैद्धातिक तालमेल स्थापित करने की चेष्टा की जाती है, और सामान्य जनमानस को अध्यात्म की ओर उन्मुख किया जाता है। सुभारती समूह के संस्थापक डा.अतुल कृष्ण ने कहा कि मैत्री, करुणा, मुदिता और उपेक्षा इन चार प्रकार की भावनाओं से भी चित्त शुद्ध होता है। ये सभी आवश्यक जीवन मूल्य हैं किन्तु इनके साथ मनुष्य में शक्ति और सामर्थ्य होना अनिवार्य है तभी इन जीवन मूल्यों की रक्षा की जा सकती है। सुभारती विश्वविद्यालय की कुलाधिपति स्तुति नारायण कक्कड़ ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि तथागत बुद्ध बड़े व्यवहारिक सुधारक थे। उन्होंने अपने समय की वास्तविकताओं को खुली आँखों से देखा। उन्होंने भगवान बुद्ध के शांति और सद्भाव के संदेश को हमेशा के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा है कि इन संदेशों ने विभिन्न देशों को एक सूत्र में पिरोया है। उन्होंने कहा कि ढाई सहस्राब्दी पहले दिए गए महात्मा बुद्ध के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं और यह विभिन्न देशों के बीच एक कड़ी के रूपमें विद्यमान हैं। इस सत्र में धन्यवाद ज्ञापन बुद्धिस्ट स्टडीज के सलाहकार एवं कार्यक्रम के सूत्रधार डा.हीरो हितो ने किया। द्वितीय सत्र में के मुख्य वक्ता डा.बिमलेंद्र कुमार, विशिष्ट वक्ता प्रो.शशिबाला एवं डा.सोनिया मेहता रहीं तथा इस सत्र का संचालन डा.के.टी.एस सराओ ने किया। तृतीय सत्र का संचालन प्रो.वैभव गोयल भारतीय ने किया तथा एवं इस सत्र के वक्ता रहे डा.अरविंद सिंह, डा.मनीष मेश्राम, डा.अरुण कुमार यादव रहे। इस सत्र में विभिन्न महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों से आये प्रतिभागियों ने शोधपत्र वचन किया। चौथा सत्र ऑनलाइन रहा। इस सत्र अलग-अलग देशों से अनेक विद्वानों ने अपने व्याख्यान प्रस्तुत किये। ऑनलाइन की अध्यक्षता परमादरणीय डा.पोमचाई पलावधम्मो प्यापोंग थाईलैंड ने की। कार्यक्रम आयोजन अध्यक्ष भंते डा.चम्पालाल मंडरेले रहे तथा संयोजन सुश्री पल्लवी त्यागी ने किया। मंच संचालन डा.मनीषा लूथरा एवं पल्लवी त्यागी ने किया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डा.अभय शंकरगौड़ा, प्रो.वैभव गोयल भारतीय, प्रो.नीरज करण सिंह, प्रो.मनोज त्रिपाठी प्रो.महावीर सिंह, प्रो.भावना ग्रोवर सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के प्राचार्यों व आचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment