Monday, 6 December 2021

तीन शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की आठ मोटरसाइकिल बरामद।

मेरठ 05 दिसंबर (चमकता युग) जनपद मेरठ में बाइक चोरों ने जमकर कोहराम में मचाया हुआ है। जिसको लेकर मवाना पुलिस ने मैरिज होम, हॉस्पिटल, सिनेमा हॉल, बैंक आदि के बाहर रैकी कर मोटरसाइकिल चोरी करने वालों के विरुद्ध चेकिंग अभियान के चलाते हुए कस्बा मवाना से चौकी बस स्टैंड के पास भैंस रोड से रवि पुत्र सुनील कुमार (27 वर्ष), अजय पुत्र वीरसिंह (19 वर्ष) निवासी ग्राम का कालंद, मेहताब पुत्र तरीकत (20 वर्ष) निवासी ग्राम पिथलोकर, तीनों थाना सरधना को चोरो की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों की निशानदेही पर भैसा रोड पर एक टूटे हुए मकान से चोरी की हुई 7 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। बरामद मोटरसाइकिल में से तीन मोटरसाइकिल कस्बा मवाना से चोरी व एक मोटरसाइकिल थाना साहिबाबाद क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल थाना पल्लवपुरम क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल थाना रतनपुरी जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल थाना बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर क्षेत्र से चोरी की गई। तीनों युवक शातिर किस्म के अपराधी है जो एक जनपद में एक घटना करके फरार हो जाते हैं व अन्य जनपद में जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों से बरामदगी के आधार पर संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...