Thursday, 16 December 2021

तिवारी मेडिकल स्टोर के सौजन्य से सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा आयोजित हुआ निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 16 दिसंबर (चमकता युग) पयागपुर विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा खजुरी में डा.वेद प्रकाश तिवारी के सौजन्य से तिवारी मेडिकल स्टोर पर सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के अधिकांश मरीजों ने अपने-अपने आंखों का परीक्षण कराया। जिन जिन मरीजों को आंख से कम दिखना, मोतियाबिंद, रतौंधी, नाखूना आदि की समस्या थी उन मरीजों ने अपना-अपना इलाज कराया। आपको बता दें इस शिविर में ढाई सौ मरीजों को देखा गया जिसमें 95 मरीज़ मोतियाबिंद और नाखूना के मिले इन मरीजों को चिन्हित किया गया। जिनका सीतापुर आंख अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। 28 दिसंबर 2021 को सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा डॉक्टरों की टीम आएगी और इन मरीजों को लेकर जाएगी इन मरीजों को वहां पर निशुल्क उपचार, रहना, खाना पीना और जो भी सामग्री उपयोग में लाई जाएगी वह सब कुछ सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा दिया जाएगा। शेष 155 मरीजों को जिनको आंख में अधिक तकलीफ नहीं थी उनको दवा तथा चश्मा उपलब्ध कराकर घर भेज दिया गया। तिवारी मेडिकल स्टोर पर सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मरीजों का जमावड़ा रहा, लोगों ने डा.वेद प्रकाश तिवारी को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के आयोजन के लिए सभी मरीजों ने व क्षेत्र के लोगों ने बहुत धन्यवाद दिया व उनके इस पुनीत कार्य को सराहा। सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा आयोजित इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में डा.पंकज कुमार, डा.विष्णुकेश त्रिपाठी, डा.संदीप कुमार, रचित, सौब्यता, स्नेहा, कृति तथा कैंप के इंचार्ज सहनवाज सहित सैकड़ों मरीज व क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...