Saturday, 4 December 2021

रक्तदान कर संविदा कर्मियों ने जताया विरोध।

बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 03 दिसंबर (चमकता युग) रक्त दान कर श्रावस्ती मे एन.एच.एम संविदा कर्मियों ने विरोध जारी रखा। हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा असर पड़ रहा है। जनपद के मुख्यालय भिनगा मे सी.एम.ओ कार्यालय के सामने राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मियों के समस्त कैडर के कर्मचारियों/अधिकारी ने काफी संख्या मे तीसरे दिन भी उपस्थित रहे और अनिश्चिकालीन धरना जारी रखा। वही एन.एच.एम संविदा कर्मियों ने रक्त दान कर जताया विरोध जताया है। रक्तदान मे सिरसिया से करीब आठ एव गिलौला से दो एन.एच.एम संविदा कर्मियों द्वारा रक्त दान दिया गया। एन.एच.एम संविदा कर्मचारी संघ की अगुवाई में जनपद के सभी संविदा कर्मी एक साथ अपनी 7 सूत्रीये माँगो क़ो लेकर तीसरे दिन भी डटे हुए है। वही कर्मियों के हड़ताल से जनपद के स्वास्थ्य व्यवस्था पर असर देखने क़ो मिल रहा है जिससे जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएगी। धरने पर प्रदेश एन.एच.एम संविदा कर्मचारी संघ के अगुवाई मे श्रावस्ती अध्यक्ष डा.ए.के पाठक, जिला मंत्री डा.सतीश चौधरी, डा.शफीकुर्रहमान संघठन मंत्री, डा.दिवाकर सिंह, डा.विजय भारत, डा.राम सामुझ, डा. शिवानी दास, डा.प्रदीप कुमार, डा.अजीत सिंह, आकाश सोनी, आराधना, ए.एन.एम, सी.एच.ओ भावना कश्यप सहित अन्य जनपद के समस्त कैडर के कर्मचारी/अधिकारी उपस्तिथि रहे।





No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...