Sunday, 5 December 2021

पार्ले कंपनी महाप्रबंधक अनिल सखूजा की किसानों से अपील।

मिल गेट एवं बाह्य क्रय केन्द्रो पर साफ़-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही अपनी कंपनी को आपूर्ति करे यह आपकी पहली प्राथमिकता है।

बहराइच (संवादाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 04 दिसंबर (चमकता युग) जैसा की आप जानते है की पार्ले कंपनी ने हमेशा किसानों के हितो को धयान में रखकर काम किया है। गन्ना मूल्य भुगतान से लेकर गन्ना विकास कार्याे को समयान्तर्गत पूरा किया है आगे भी हम इसके लिए वचनबद्ध है लेकिन किसान भाइयो को भी कुछ विशेष बातो पर अमल करने की जरुरत है। क्योकि खेती अब एक व्यापार बन गया है और इसे व्यापारिक दृष्टि से करने की जरुरत है। पर्ची सन्देश मिलने के उपरांत ही गन्ने की कटाई करे और जमीन की सतह के एक इंच नीचे से ही गन्ना कटाई करे। प्रजाति के अनुसार ही मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर आपूर्ति सुनिश्चित करे। इस वर्ष मिल गेट पर ट्राली ग्रॉस वज़न 115 कुंतल और बैलगाड़ी वज़न 40 कुंतल रखा गया है। इसी प्रकार से बाह्य क्रय केन्द्रो पर ट्राली ग्रॉस 60 कुंतल और बैलगाड़ी वजन 30 कुंतल रखा गया है। इसी वज़न के अनुसार गन्ना लेकर आये और असुविधा से बचे इसके अलावा कंपनी को साफ़-सुथरा ताजा एवं जड़ अगोला पत्ती रहित गन्ना ही मिल गेट एवं क्रय केन्द्रो पर आपूर्ति करे। जिससे कंपनी सुचारु रूप से अपना पेराई कार्य कर सके अत मुझे आप सभी से पूरी उम्मीद और विश्वास है की उपरोक्त सभी बातो को धयान में रखते हुए काम अवस्य करेंगे। जिससे किसानों की आर्थिक  स्थिति में और तेजी से सुधार हो सके यह सभी बाते किसानो को मिल गेट पर गन्ना लेकर आये किसानो को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक द्वारा कही गई। इस अवसर पर भारी सख्या में किसान और मिल के अधिकारीगण मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...