मेरठ 06 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के संस्कृति विभाग में बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर एवं अरविन्द घोष की पुण्य तिथि सुभारती दिवस के रूप में मनाई गई। मुख्य वक्ता अशोक त्यागी एवं विशिष्ट अतिथि विवेक त्यागी ने संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार एवं सचिव कुलदीप नारायण के साथ मिलकर बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर एवं अरविन्द घोष के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता अशोक त्यागी ने कहा कि डा.भीमराव अम्बेडकर ने भारतीय संविधान की रचना करके मानव मूल्यों को देश में स्थापित करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि अरविन्द घोष अपनी युवावस्था में क्रान्तिकारी बनकर मॉ भारती की रक्षा हेतु अपना साहस दिखाया। उन्होंने डा.भीमराव अम्बेडकर एवं अरविन्द घोष के विस्तृत जीवन परिचय से सभी को रूबरू कराया। विशिष्ट अतिथि विवेक त्यागी ने कहा कि जिस प्रकार सुभारती विश्वविद्यालय का संस्कृति विभाग महापुरूषों के बलिदान एवं उनके इतिहास को देश के विद्यार्थियों में रोपित कर रहा है, वह बहुत सराहनीय है। संस्कृति विभागाध्यक्ष डा.विवेक कुमार ने बताया कि संस्कृति विभाग में देश के सभी क्रान्तिकारी महापुरूषों की जयंती व पुण्यतिथि सुभारती दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत एवं इतिहास सहित सभी महापुरूषों के बलिदानों की स्मृतियों को संरक्षित करना होगा। इससे हम अपने युवाओं का कुशल मार्ग दर्शन कर सकते है। इस अवसर पर जावेद, सतेन्द्र कुमार, हर्ष मलिक, अभिषेक मलिक, नागराज आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment