मेरठ 07 दिसंबर (चमकता युग) थाना सिविल लाईन पर दिनांक 06.12.2021 को वादिया के घर में घुसकर तीन व्यक्तियों द्वारा लोहे का जाल व स्टेप्लाईजर चोरी करके ले जाने के सम्बन्ध में मु.अ.सं 227/21 धारा 380 आई.पी.सी पंजीकृत कराया गया था। जिसके खुलासे के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन के निकट पर्यवेक्षण में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा एक अभियुक्त हिमांशु पुत्र जय भगवान नि.ए-6 कालियागढ़ी जागृति विहार थाना मेडिकल को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी हुए लोहे का जाल व स्टेप्लाईजर बरामद किये गये तथा अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपने साथियो का नाम विनोद नि.कालियागढ़ी जागृति विहार व सुमित नि.अज्ञात है जो मौके से फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गयी है तथा अभियुक्त हिमांशु उपरोक्त ने थाना मेडिकल, सिविल लाईन व नौचन्दी क्षेत्र में अपने साथियो के साथ मिलकर अन्य चोरियां करना स्वीकार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
1.हिमांशु पुत्र जय भगवान नि.ए-6 कालियागढ़ी जागृति विहार थाना मेडिकल
फरार अभियुक्तगण का नाम व पताः
1.विनोद नि.कालियागढ़ी मैडिकल मेरठए 2.सुमित पता अज्ञात
बरामदगी का विवरणः
लोहे का जाल व स्टेपलाईडर
अभियुक्त का अपराधिक इतिहासः
1.मु.अ.सं 132/13 धारा 380, 411आई.पी.सी थाना मैडिकल मेरठए 2.मु.अ.सं 613/13 धारा 379, 411आई.पी.सी थाना मैडिकल मेरठ, 3.मु.अ.सं 103/15 धारा 379, 411आई.पी.सी थाना मैडिकल मेरठ, 4.मु.अ.सं 485/16 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना नौचन्दी मेरठ, 5.मु.अ.सं 321/17 धारा 380, 411आई.पी.सी थाना मैडिकल मेरठ, 6.मु.अ.सं 382/18 धारा 380, 411आई.पी.सी थाना मैडिकल मेरठ, 7.मु.अ.सं 65/20 धारा 379, 411आई.पी.सी थाना मैडिकल मेरठ, 8.मु.अ.सं 327/21 धारा 380, 411थाना सिविल लाईन मेरठ
No comments:
Post a Comment