Tuesday, 28 December 2021

थाना जानी पुलिस द्वारा अवैध तमंचा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार।

मेरठ 27 दिसंबर (चमकता युग) थाना जानी पुलिस द्वारा चैकिग के दौरान ग्राम पेपला रेलवे ओवर ब्रिज के पास से अभियुक्त फुरकान पुत्र फारुख निवासी सिसौला कला थाना जानी जिला मेरठ, को 01 अदद तमन्चा 315 बोर, मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्व थाना जानी पर मु.अ.स 374/21 धारा 3/25 आयुध अधि.पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः

फुरकान पुत्र फारुख निवासी सिसौला कला थाना जानी जिला मेरठ।

बरामदगी का विवरणः

एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः

1.संजय वर्मा प्रभारी निरीक्षक थाना जानी जनपद मेरठ।

2.उ.नि अजयदीप थाना जानी जनपद मेरठ।

3.का.3002 अनुज कुमार थाना जानी मेरठ।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...