Tuesday, 28 December 2021

इंदौर सांसद शंकर लालवानी ने लगाई देसी माइक्रोब्लॉगिंग ऐप, कू पर दस्तक देने की गुहार।

इंदौर 27 दिसंबर (चमकता युग) लोकसभा सांसद शंकर लालवानी ने किया मेड इन इंडिया ऐप कू को प्रमोट बोले अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए ऐप पर आइए। इंदौर सांसद का एक वीडियो सामने आया जिसमे वह लोगों से माइक्रोब्लॉगिंग ऐप कू को डाउनलोड करने की अपील करते दिखाई दे रहे है। वीडियो में कू ऐप की तस्वीर को हाथ में लिए वह कहते दिखाई पड़ रहे है की अपनी मात्रभाषा को डाउनलोड करने के लिए कू ऐप को डाउनलोड कीजिये। 20 मिलियन बार डाउनलोड लिया जा चूका है कू। दरअसल कू भारत में बहुत ही तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है और बीते दिनों ऐप ने 20 मिलियन डाउनलोड्स का आकढा बहुत ही तेज़ी से पार कर लिया है। और और म.प्र सी.एम शिवराज शिवराज सिंह चौहान से लेकर कई बड़ी हस्तियां ऐप पर एक्टिव है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...