Tuesday, 28 December 2021

बिजय नगर मोहाना में पांच साल की लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में दो युवक गिरफ्तार।

कानपुर 27 दिसंबर (चमकता युग) थाना गजनेर के ग्राम विजय नगर मोहाना जनपद कानपुर देहात मे साढे पांच वर्ष कि लोनिया चौहान नैन्सी को समय लगभग साढ़े पांच बजे शाम ठाकुर समाज के दो व्यक्ति राजकुमार सिंह व भीमसिह ग्राम कौसम थाना गजनेर नैन्सी को गांव के किनारे से लाही के खेत में उठा ले गये और बारी बारी से रेप किया। जिससे लड़की लहू लुहान होकर मणडासन्न हो गयी। दोनों मुल्जिम गिरफ्तार हो गये है। मुकदमा पंजीकृत हो गया है। लड़की उपचार हेतु अस्पताल भर्ती कराया गया है। घटना स्थल पर शिवराम सिंह चौहान, जनवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष कानपुर देहात व जिला महासचिव विजय सिंह चौहान व बड़े लाल चौहान पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकेश सिंह चौहान, हरीशंकर चौहान, जनवादी पार्टी जिला उपाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर कार्रवाई की मांग की।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...