स्वजनों ने रेलवे स्टेशन पहुँचकर काटा हंगामा।
ओरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 29 दिसंबर (चमकता युग) दिबियापुर थाना व कंचौसी चौकी क्षेत्र के बिहारीपुर गाँव निवासी श्रीकिशन पुत्र रामजी उम्र 28 वर्ष सुबह टुंडला कानपुर मेमो ट्रेन से कानपुर जा रहा था। तभी रेलवे पुल के किनारे से डी.एफ.सी ट्रैक के किनारे लगी जाली खुली होने के कारण वह युवक ट्रैक पार करने लगा उसी समय कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी के चपेट में आने से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को ट्रैक से हटाकर अलग किया। और घायल के स्वजनों को सूचना दी। मौके पर पहुँचे स्वजन घायल को निजी चिकित्सक के यहाँ ले गए जहाँ चिकित्सक ने स्थिति गंभीर होने पर इलाज से मना कर दिया। और सौ सैय्या अस्पताल चिचौली ले जाने की सलाह दी। स्वजन निजी वाहन से घायल को चिचौली भर्ती करवाने के लिए ले गए हैं। ट्रेन की चपेट में आने से घायल के सर और कमर में चोटे आयी हैं। घायल का चिचौली अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। आक्रोशित स्वजन ने शव साथ लेकर कंचौसी रेलवे स्टेशन पहुँच गए। रेलवे स्टेशन कार्यालय में जमकर हंगामा किया। फिर शव को ट्रैक पर रखने की तैयारी करने लगे। मौके पर पहुँचे कंचौसी चौकी इंचार्ज अविनाश चंद्र व कंचौसी स्टेशन मास्टर महेन्द्रबाबू द्वारा समझाने पर माने। स्टेशन मास्टर ने स्वजनों को बताया कि मामला डी.एफ.सी का होने से दिल्ली हावड़ा से इस मामले का कोई संबंध नहीं है। और उन्होंने डी.एफ.सी के स्टेशन अधीक्षक से स्वजनों की फोन के माध्यम से बात करवाई। और फिर स्वजन पंचनाम भरवाने के लिए तैयार हो गए। चौकी इंचार्ज ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक की 6 माह पहले शादी हुई थी। और पत्नी संतोषी व स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment