मेरठ 27 जनवरी (CY न्यूज) थाना इंचौली पर मुकदमा वादी शिवशंकर शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, निवासी गाँव साँधन थाना इंचौली मेरठ द्वारा अज्ञात अभियुक्तगण के विरूद्ध वादी की दुकान मे चिठ्टी डालकर तीन लाख पचास हजार रूपये की मांग करने ना देने पर वादी के पुत्र शान्तनु उर्फ शानू को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 25/22 धारा 386 भादवि पंजीकृत कराया गया था। थाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1.आकाश पुत्र अनेश शर्मा निवासी ग्राम साँधन थाना इंचौली मेरठ, 2.आदेश पुत्र शरणपाल निवासी ग्राम सांधन थाना इंचौली मेरठ को फिटकरी मोड़ थाना इंचौली से मुखबिर की सूचना पर दिनांक 26.01.2022 को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:
1.आकाश पुत्र अनेश शर्मा निवासी ग्राम साँधन थाना इंचौली मेरठ।
2.आदेश पुत्र शरणपाल निवासी ग्राम सांधन थाना इंचौली मेरठ।
अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरणः
1.मु.अ.सं.25/22 धारा 386 भादवि थाना इंचौली मेरठ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1.थानाध्यक्ष शयोपाल सिंह
2.व.उ.नि.ईलम सिंह
3. का.2805 लोकेश भाटी
4.का.1703 दिनेश कुमार
5.का.662 गौरव कुमार
No comments:
Post a Comment