मेरठ 20 जनवरी (CY न्यूज) राष्ट्रीय मानव एकता संस्था ने अपने दो निर्दलीय उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतार दिया है। मेरठ कैंट विधान सभा से राजीव पवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में रहेंगे। दक्षिण विधानसभा से शालिनी सिंह निर्दलीय उम्मीदवार होंगी। मेरठ कैंट विधानसभा से उम्मीदवार राजीव पवार ने बताया कि हम ठेका प्रथा खत्म करेंगे और जो कार्य सरकार में होते हुए आए है उन कार्यों को पूर्ण करेंगे। चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में, नौकरियों के क्षेत्र में, नारी सुरक्षा के क्षेत्र में, मानव मानवता की पहचान कराने के क्षेत्र में, सर्व समाज को लेकर कार्य करने के क्षेत्र में, राष्ट्रीय मानव एकता संस्था से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर सामाजिक कार्य कर रहे राजीव पवार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष के पद पर शालिनी सिंह दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रहेंगी। इन्होंने महिला सुरक्षा को शक्ति देने के लिए बात कही है और यह भी कहा है कि अगर नारी शक्ति का कहीं शोषण हुआ तो शालिनी सिंह महिला शक्ति को न्याय दिलाने का कार्य करेंगी। राष्ट्रीय मानव एकता के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के बौद्ध ने भी अपने अहम मुद्दों पर चर्चा की। शुक्रवार को 11:00 बजे दोनों प्रत्याशी नामांकरण करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment