मोदीनगर 5 जनवरी (चमकता युग) गत दिवस मंगलवार को अखिल भारतीय कामगार फेडरेशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) उत्तर प्रदेश के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने निकट छतरी वाला मंदिर अपर बाजार स्थित मुख्यालय पर कहा है कि देश का विकास 132 वर्ष पुरानी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ही कर सकती है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देश से गौरों को भगाने का कार्य किया है और अब देश में भाजपा पार्टी का सफाया भी काग्रेंस कमेटी ही करेंगी ? जिससे देश की जनता राहत की साँस आसानी ले सके। देश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो किसानों पर बल पूर्वक लाठी बरसाती हो। देश को ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो किसानों के लिए काले कानून बना कर 100 दिन से ऊँपर बार्डर पर गर्मी, बरसात, ठंड में अपनी मांगों को लेकर किसानों आन्दोलन करना पड़े। इस किसान आदोंलन में लगभग सात सौ अन्नदाता किसान को शहीद होना पड़े ऐसी सरकार नहीं चाहिए। भाजपा पार्टी सरकार ने नोट बंदी करके मजदूरों को चौड़े में खड़ा कर दिया। मजदूर अपने-अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर कई-कई सौ कि.मी चल कर भूखे प्यासे अपने घरों पर पहँचे। सरकार ने मजदूरों को घर पहुँचाने का कोई इंतजाम भी नहीं किया ? अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा मजदूरों की समस्याओं के निराकरण के लिए बस लगावाई लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी सहायता को ठुकरा दिया था। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो मजदूरों का शोषण करती हो। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो किसानों का नियमानुसार बकाया गन्ना मूल्य भुगतान समय से नहीं करवाती हो और मजदूरों से बारह घंटे कार्य करवा प्रबंधकों से आठ घंटे का पैसा दिलवाती हो। आज महगांई चरम सीमाञ पर है। आज पेट्रोल, डीजल, जी.एस.टी और सब्जियों की कीमत आसमान को छू रही है। आज भाजपा सरकार की हिटलर शाही सरकार के कारण महिला-पुरुष व हर वर्ग परेशान है। ऐसी सरकार नहीं चाहिए। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार का मतदाता सफाया करने के लिए कदम उठाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेशन ने प्रतिज्ञा की कि महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए चुनाव में 40 प्रतिशत भागीदारी, एक स्कूटी, स्मार्ट मोबाइल फोन इत्यादि घोषणाएं की है। जिससे उत्तर प्रदेश में महिलाओं को स्वावलंबी बनने का मौका मिलेगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment