Wednesday, 5 January 2022

श्रीनाथजी दो दिवसीय टेस्ट कप अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ प्रथम सेमीफाइनल मैच।

मेरठ 04 जनवरी (चमकता युग) श्रीनाथजी कॉलेज के मैदान पर चल रहे गुलाबी गेंद से दो दिवसीय टेस्ट कप अंडर 15 क्रिकेट टूर्नामेंट का प्रथम सेमी फाइनल मैच श्रीनाथजी क्रिकेट एकेडमी व गांधीबाग क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। जिसमें श्रीनाथ जी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी प्रथम पारी में 94 ओवर में सभी विकेट खोकर 588 रन बनाए। जिसमे रिहान राणा ने 293 बनाकर मात्र 7 रन दूर रहते हुए अपने तिहारे शतक से चूक गए। अजमल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 215 रन बनाकर अपना दोहरा शतक जड़ा व वंश चौधरी ने 22 रन बनाए। गांधीबाग के गेंदबाज लकी सैनी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट चटकाए व श्री दत्त ने 3 विकेट लिए। गांधीबाग अपनी प्रथम पारी 78 ओवरों में मात्र 395 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमे अर्जुन 62 रन, परितोष 56, अधिराज 36, श्री दत्त 79, प्रियांशु 58 व वर्णित ने 22 रन बनाए। श्रीनाथजी के गेंदबाज अजमल ने 5 व नमन आर्यन विहान राणा ने एक-एक विकेट लिया। इस मैच का परिणाम ड्रॉ रहा। 193 रन की प्रथम लीड के आधार पर श्रीनाथजी एकेडमी को विजय घोषित कर फाइनल में प्रवेश दिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच रहे अजमल बेस्ट बैट्समैन विहान राणा, बेस्ट बॉलर लक्की सैनी व बेस्ट फील्डर सानू को कॉलेज के अध्यापक राहुल, नरेंद्र, संदीप ने पुरस्कार देखकर सम्मानित किया। आयोजक उमेश वर्मा ने सभी खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...