जालंधर 05 जनवरी (चमकता युग) 33 वर्षीय बॉडीबिल्डर की संदिग्ध हालत में मौत हुई। बॉडीबिल्डर के शव में कोरोना व स्वाइन फ्लू के लक्षण की पुष्टि हुई है। जिस से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। जालंधर में कोरोना के संदिग्ध मरीज की मौत हो रही है। मरने वाला 33 वर्षीय युवक लक्ष्मीपुरा का रहने वाला बताया जा रहे हैं और है एक बॉडीबिल्डर था। उसमें कोरोना और स्वाइन फ्लू के लक्षण सामने आए थे। जालंधर में 33 वर्षीय बॉडीबिल्डर की मौत होने से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं, इस संबंध में सिविल सर्जन डा.रंजीत सिंह ने कहा है कि फिलहाल इस मामले में उनके पास कोई सूचना नहीं है। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं और इसके मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी जालंधर में कोरोना के 84 मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केस 240 के पार हो गए हैं। इसी बीच एक और बड़ी खबर आई है। मृतक के परिजनों ने कहा कि युवक में कोरोना के साथ-साथ स्वाइन फ्लू के लक्षण भी थे। चिकित्सक ने पहले स्वाइन फ्लू के लक्षण बताए थे, लेकिन जब एक्स-रे और आर.टी.पी.सी.आर जांच करवाई तो कोरोना भी था। इसके बाद वह उसे श्रीमन अस्पताल में ले गए, जहां पर उसकी एक दिन बाद ही मौत हो गई।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment