Thursday, 6 January 2022

मु.अ.सं 469/2021 धारा 363/506 भा.द.वि में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।


बहराइच (संवाददाता मोहम्मद इमरान मकरानी) 05 जनवरी (चमकता युग) पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सुजाता सिंह द्वारा रोकथाम जुर्म जरायम हेतु अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) कुंवर ज्ञानंजय सिंह व क्षेत्राधिकारी पयागपुर राजीव कुमार सिसोदिया के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मु.अ.सं. 469/2021 धारा 363/506 भा.द.वि. में वांछित 01 नफर अभियुक्त इस्माइल उर्फ बल्ले पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम इमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच को दिनांक 05.01.2022 को समय करीब 13.50 बजे मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को थाना क्षेत्र के पैतौरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः- अपहृता के पिता द्वारा लिखित तहरीर दि गई की मेरी लड़की को अभियुक्त इस्माइल उर्फ बल्ले पुत्र इब्राहिम निवासी ग्राम इमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच द्वारा दिनाँक 24.12.2021 को समय शाम करीब 06.00 बजे बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 469/2021 धारा 363/506 भा.द.वि. पंजीकृत कर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त इस्माइल उर्फ बल्ले पुत्र इब्राहिम उपरोक्त को मुखबिर खास की सूचना पर दिनाँक 05.01.2022 को समय करीब 13.50 बजे थाना क्षेत्र के पैतौरा मोड़ के पास से अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त का नाम पताः- 

1.इस्माइल उर्फ बल्ले पुत्र इब्राहिम उम्र करीब 24 वर्ष 

निवासी ग्राम इमलियागंज थाना पयागपुर जनपद बहराइच।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः

1.उ.नि.रामकेश

2.का.सिद्धार्थ यादव



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...