Tuesday, 18 January 2022

छत में कुबल कर लाखों रूपये के मोबाईल ले उडे बदमाश।

आधी रात के बाद दिया घटना को अंजाम, सी.सी.टी.वी से बदमाशों को तलाशने में जुटी पुलिस। 



मेरठ 17 जनवरी (CY न्यूज) थाना कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा चौक पर मोबाइल दुकान में बीती रात छत में कुबल कर लाखों रूपये के लिये मोबाईल लेकर फरार हो गये। चोरी का पता सोमवार की सुबह चला जब दुकानदार अपनी दुकान को  खोलने के लिये पहुंचा। अब पुलिस सी.सी.टी वी की मदद से बदमाशों का पता लगाने में जुटी है। इंदिरा चौके पर टी टॉक नाम से मोबाईल दुकान है। दुकानदार रात के समय अपनी दुकान केा बंद कर घर चला गया। रात के समय चोरी छत में कुबल कर दुकान के अंदर रखे लाखों रूपये के मोबाइल लेकर फरार हो गये। सुबह दुकानदार ने दुकान खोली तो दुकान के अदंर सामान फैला हुआ था। उसने तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी। आसपास के दुकानदार एकत्र हो गये। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सी.सी.टी.वी कैमरें को खंगाला तो उसमें बदमाश कैद हो गये। थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी गयी है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...