Tuesday, 18 January 2022

बेलगाम डम्फर ने बाइक सवार दो बच्चों को कुचला मौत।

मेरठ 17 जनवरी (CY  न्यूज) भावनपुर थाना क्षेत्र के जेई गांव के समीप एक्स.यू.वी कार के टक्कर लगने से बाइक पर सवार दो बच्चे जमीन पर जा गिरे इसी बीच विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे डम्फर ने दोनों बच्चो निवासी ग्राम नगला साहू को कुचल डाला। जिससे दोनो की मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर सेकड़ो की तादाद में भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने हादसे के बाद सड़क पर फैले बच्चो के शव के टुकड़ों को समेटे हुए पोस्टमार्डम के लिये भेज दिया वही पुलिस ने कार व डम्फर को कब्जे में ले लिया है।  जेई गांव स्थित के समीप गांव नगला साहू निवासी हमजा उम्र 8 साल पुत्र महमूद व काली पुत्र जमशेद उम्र 14 वर्ष दो बच्चे बाइक पर सवार होकर घर का सामान लेकर सड़क पार कर रहे थे तभी एक्स.यू.वी कार ने बाइक को टक्कर मारते हुए तेजी से रफ्तार बढ़ा दी और दोनों बच्चे डंपर के नीचे जा गिरे जहां सड़क पर तेजी से दौड़ रहे बेलगाम डंपर चालक ने ब्रेक मारने की कोशिश की परंतु ब्रेक नहीं लगे और डंपर बच्चे के सिर पर जा चढ़ गया जिसके चलते दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया और परिवार को सूचना दी परिवार में कोहराम मच गया वही आसपास के लोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने लोगों को शांत किया और एक्स.यू.वी कार को ग्राम खजूरी से पकड़ते हुये डंपर व डम्फर को हिरासत में ले लिया। जब कि डम्फर चालक मौके से फरार हो गया। 

आक्रोशित ग्रामणी ने लगाया जाम:

बाइक स्वर दो बच्चों की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम लगते हुये जमकर हंगामा शुरू कर दिया वही मोके पर पहुची पुलिस ने घंटों तक गामीणो को समझाने के बाद बमुश्किल ग्रामीणों ने जाम खोला वहीं थाना पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...