मेरठ 19 जनवरी (CY न्यूज) थाना देहलीगेट पुलिस द्वारा वाद सं. 4167/12 धारा 147/148/336/427 भादवि के वारण्टी अभियुक्त नसीम पुत्र इब्राहिम उम्र 26 वर्ष नि.पूर्वा अहमद नगर जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः
नसीम पुत्र इब्राहिम नि.पूर्वा अहमद नगर जली कोठी थाना देहली गेट मेरठ उम्र 26 वर्ष।
No comments:
Post a Comment