26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होगा शुभारंभ।
औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 23 जनवरी (CY न्यूज) कैनाल पटरी पर पाँच एकड़ भूमि पर वन विभाग की लम्बे समय से संचालित कंचौसी पौधशाला में बास की लकड़ी की जगह ईंट, सीमेंट व सरिया से निर्माण कर सथाई गेट का निर्माण विभागीय अधिकारियों द्वारा कराया गया है। जिससे नर्सरी में विभिन्न प्रकार की तैयार की जा रही है। पौध को अन्न मवेशी से बचाया जा सकेगा। साथ ही साथ पेड़ों की सुरक्षा हो सकेगी। जिस नर्सरी से प्रति वर्ष दस लाख से अधिक छाया व फल दार पौध सरकारी निजी क्षेत्र को बिक्री की जाती है। वन रैंजर सुरेन्द्र सिंह ने की देख-रेख में कराये गये। गेट का निर्माण आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को जिला संभागीय अधिकारी विमल कुमार सिंह व एस.डी.ओ विक्रम सिंह सचान के ध्वजा रोहण के साथ आवागमन शुरू किया जायेगा। जिसके आस-पास फर्श को पक्का कराया जायेगा। जिस पर दो लाख रूपये से अधिक खर्च आयेगा।
No comments:
Post a Comment