मेरठ 22 जनवरी (CY न्यूज) थाना प्रभारी फलावदा के कुशल नेतृत्व में उ.नि रणवीर सिंह चौकी प्रभारी कस्बा के द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.स 52/2021 धारा 272/273/420/467/468 भादवि व 60 क आबकारी अधिनियम बनाम 1.अजय सैनी पुत्र मोहन उर्फ गुल्लु, 2.मोहन उर्फ गुल्लु पुत्र मनफूल, 3.राजेन्द्र उर्फ पंडित पुत्र मनफूल, 4.अकिंत पुत्र राजेन्द्र उर्फ पंडित, 5.राजन पुत्र राजेन्द्र उर्फ पंडित, 6. शाकिर पुत्र बन्दे हसन निवासीगण ग्राम बातनौर, फलावदा जनपद मेरठ में वाछिंत चल रहें अभियुक्त अजय कुमार पुत्र मोहन उर्फ गुल्लु निवासी ग्राम बातनौर थाना फलावदा जनपद मेरठ को दिनांक 21.01.2021 को समय करीब 20.15 बजे ग्राम बातनौर से आगे स्थित गन्ना कोल्हू से गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम न्यायिक विधिक कार्यवाही हेतु समक्ष न्यायायल प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
1.अजय कुमार पुत्र मोहन सिंह उर्फ गुल्लु निवासी ग्राम बातनौर थाना फलावदा जनपद मेरठ उम्र करीब 28 वर्ष।
आपराधिक इतिहासः
अभियुक्त अजय कुमार उपरोक्त
1.मु.अ.स 52/2021 धारा 272/273/420/467/468 भादवि व 60 क आबकारी अधिनियम थाना फलावदा जनपद मेरठ।
No comments:
Post a Comment