मेरठ 22 जनवरी (CY न्यूज) जनपद मेरठ में दिनांक 22/01/2022 को थाना मवाना पुलिस द्वारा वांछित चल रहे अभियुक्तगणो के विरूद्ध अभियान चलाकर मुखबिर की सूचना पर थाना मवाना पर पंजीकृत मु.अ.सं 503/2021 धारा 323/504/506/307/352 में वांछित चल रहा अभियुक्त सचिन पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम मीवा थाना मवाना मेरठ को उसके मकान से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः
सचिन पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम मीवा थाना मवाना मेरठ उम्र 22 वर्ष।
गिरफ्तारी करने वाली टीमः
1.उ.नि जगबीर सिंह
2.है.का 1198 राजीव कुमार
3.का.2672 धर्मेन्द्र कुमार
No comments:
Post a Comment