मेरठ 19 जनवरी (CY न्यूज) मेरठ मंडप एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक का आयोजन मनोज गुप्ता की अध्यक्षता में कैंट स्थित एस.जी.एम गार्डन में किया गया। बैठक का संचालन महामंत्री विपुल सिंघल ने किया। कार्यकारिणी बैठक में सभी सदस्यों का कोरोना के चलते सरकार द्वारा लगाए गए रात्रि कर्फ्यू व सभी प्रोग्राम में आने वाले अतिथियों की उपस्थिति बंद हॉल में 100 व खुले स्थल पर क्षमता का 50 परसेंट किए जाने से व्यापार पर हो रहे नुकसान पर चिंता जाहिर की। सभी सदस्यों को अपने मंडप परिसर में एक हेल्प डेस्क बनाने के लिए कहा गया। आने वाले सभी वैवाहिक कार्यक्रम व अन्य कार्यक्रमों में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने व आवश्यक रूप से कोविड डेस्क जिस पर सैनिटाइजर, थर्माे टेंपरेचर टेस्टिंग गन तथा ऑक्सीमीटर आवश्यक रूप से स्थापित करने के लिए सभी मंडप स्वामियों को व्हाट्सएप तथा मेल से सूचित किया गया। सभी कार्यकारिणी सदस्यों की अनुमति के बाद प्रदेश सरकार में अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश अवस्थी से फोन पर वार्ता की गई। अवस्थी के संज्ञान में लाया गया कि मंडप तथा बैंकट हॉल में शादी विवाह व अन्य कार्यक्रम करने के लिए सरकार द्वारा 100 लोगों की अनुमति दी गई है जबकि चुनावी सभा करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 300 लोगों की अनुमति प्रदान की गई है। एक ही परिसर में उसी मंडप स्वामी द्वारा चुनावी कार्यक्रम में 300 व विवाह कार्यक्रम में 100 की अनुमति को एक करने के लिए आग्रह किया। उनसे अपेक्षा की गई कि वैवाहिक कार्यक्रम में भी बंद हॉल में चुनावी कार्यक्रम की तरह 300 लोगों की अनुमति प्रदान की जाए। साथ ही यह निवेदन किया गया कि व्यापारियों के शस्त्र स्थानीय पुलिस द्वारा थाने अथवा दुकान पर जमा कराने के लिए जोर दिया जा रहा है। जिन व्यापारियों का बड़ा कैश हैंडलिंग व देर रात्रि तक के काम हैं जैसे होटल, मंडप, पेट्रोल पंप, ज्वेलर्स इत्यादि उन व्यापारियों को शस्त्र जमा कराए जाने से छूट प्रदान की जाए। इस सभा में मेरठ मंडप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष नवीन अग्रवाल, चेयरमैन सुबोध कुमार, वाइस चेयरमैन गिरीश मित्तल, उपाध्यक्ष राम कुमार गुप्ता, कृष्ण गुप्ता, विनीत अग्रवाल, सरबजीत, विशाल अग्रवाल, अरुण कुमार, वीरेंद्र चौहान, विजेंद्र जैन, संजीव शारदा आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment