मेरठ 18 जनवरी (CY न्यूज) नगर आयुक्त नगर निगम मेरठ के अनुसात मेरठ में सर्दी के चलते 71 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं। नगर आयुक्त मनीष बंसल के वक्तव्य अनुसार मेरठ में 100 स्थानों पर अलाव जलाए जाएंगे तथा सभी स्थानों पर लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। लकड़ी पहुंचाने के लिए कर्मचारी और वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल व्यापारियों व आम जनता की सहायता हेतु बनाया गया सामाजिक संगठन है। यह संगठन शहर के विकास के लिए, गरीबो की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए अपने पूर्ण प्रयास में निरन्तर लगा रहता है। सर्दियों के मौसम में रात को संगठन कंबल बांटने , दिन में साफ-सुथरे इस्तेमाल में ना आने वाले कपड़े लोगों से एकत्रित कर गरीबो में बांटने का काम भी करता है। संगठन को रात्रि में कभी भी कहीं भी किसी भी स्थान पर अलाव जलता नहीं मिला है। पूर्व में अलाव जलाए जाने वाले 71 स्थान तथा अब नए विकसित किए जाने वाले 29 स्थान यानी 100 स्थानों की जांच एवं प्रत्येक अलाव की मात्रा का निरिक्षण किसी सक्षम अधिकारी द्वारा कराने की कृपा करें। अलाव के स्थानों एवं प्रत्येक अलाव की मात्रा की एक सूची संगठन को भी उपलब्ध करायी जाये और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन में भी लाये जाने की आवश्यकता है। इस सूचना से गरीब लोग जो सर्दी से ठिठुरते रहते हैं उनको अलाव जलाए जाने वाले स्थलों की जानकारी मिल पायेगी और उन्हें ठंड से बचाने का कार्य किया जा सकेगा। इस मौके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला मेरठ के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, महामंत्री विपुल सिंघल, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, सुबोध गुप्ता, सोनम वर्मा, बबीता गुप्ता, गौरव, मीनू सक्सेना, हेमा गौड़, संगीता गुप्ता, सीमा चौधरी, ज्योति चौधरी, रुचि गर्ग, अनुपम जैन, डा.पूनम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment