Tuesday, 25 January 2022

भारी पड़ गया मुफ्त बिजली देने का वादा, आयोग ने सपा पर कसा शिकंजा।

मेरठ 25 जनवरी (CY न्यूज) चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इस समय सभी दल कोई न कोई वादा कर रहे हैं। कांग्रेस युवाओं को नौकरी देने का वादा अपने घोषणा पत्र में कर चुकी है तो भाजपा भी इससे पीछे नहीं है। लेकिन सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इन दोनों पार्टियों से आगे निकलते हुए प्रदेश की जनता को मुफ्त में 300 यूनिट बिजली देने का वादा कर डाला। इसके लिए कार्यकर्ताओं ने बकायदा रजिस्ट्रेशन अभियान भी शुरू कर दिया था। रजिस्ट्रेशन अभियान के कुछ दिन बाद ही निर्वाचन आयोग में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर इसको संज्ञान लिया गया। मामले की गंभीरता को समझते हुए निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में सपा से इस लुभावने वादे पर जवाब मांगा है। बता दे कि इस मामले में निर्वाचन आयोग में किसी ने शिकायत की थी कि सपा इस वादे के बहाने वोटरों को प्रलोभन देने का काम कर रही है। इस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अधिवक्ता अमित जयसवाल ने शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में अधिवक्ता अमित ने हाईकोर्ट में भी रिट दायर की है। अधिवक्ता अमित ने विधानसभा चुनाव के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस अभियान को मतदाताओं के लिए लालच वाला बताया है। निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियेां से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में निर्वाचन आयोग सपा और उसके अध्यक्ष के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर सकता है।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...