Tuesday, 25 January 2022

जनसंपर्क कर वोट डालने की अपील की।


मेरठ 25 जनवरी (CY न्यूज) पल्लवपुरम मंडल कैंट विधानसभा के जटोली ओर दाँतल गाँव में जनसंपर्क कर घर घर वोट डालने की अपील की साथ में अंजु वॉरियर, डोली गुप्ता, संगीता पंडित, बबिता चौहान, सुनीता रस्तोगी, सीमा अग्रवाल, रेखा वेश, कल्पना यादव, डोली  पासी, सुम्मी, सीमा बाल्मीकी, सुशीला देवी, अनामिका परिहार उपस्थिति रही।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...