मेरठ 29 जनवरी (CY न्यूज) बागपत-मेरठ हाईवे पर ग्राम सिघावली अहीर पुलिया के पास ट्रक व कार की जबरदस्त भिड़ंत हुई। हादसे में कार सवार मेरठ के एक युवा अधिवक्ता की मौत हो गई। कमिश्नरी में वकालत करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार और महिला अधिवक्ता समेत तीन लोग गंभीर घायल हो गए। मेरठ कमिश्नरी में वकालत करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता और अधिवक्ता परिषद मेरठ के उपाध्यक्ष राजकुमार, महिला अधिवक्ता जसप्रीत कौर और उनके जूनियर अधिवक्ता आमिर कार से कस्बा बड़ौत में एक शादी समारोह में गए थे। कार को युवक कुशाल चला रहे थे। सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर कार से बागपत होते हुए वापस मेरठ लौट रहे थे। ग्राम सिघावली अहीर पुलिया के निकट कार व ट्रक की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई। राहगीरों ने कार से घायल चालक व अधिवक्ताओं को निकाला और पिलाना सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने अधिवक्ता आमिर को मृत घोषित किया। अधिवक्ता जसप्रीत कौर और राजकुमार को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। बाद में हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल से भी उन्हें मेरठ मेडिकल कालेज के लिए रेफर किया गया। जबकि कुशाल को यहां उपचार दिया गया। वहीं ट्रक को घटना स्थल पर छोड़कर आरोपित चालक फरार हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया। उधर सिघावली अहीर थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। ट्रक के आरोपी चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...

-
मेरठ 31 जुलाई (CY न्यूज) विकास एंनक्लेव कालोनी रोहटा रोड पर शिव मंदिर परिसर में आंवला, हारसिंगार, गिलोय, तुलसी, ऐलोवेरा आदि औषधीय पौधे रोपित...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
No comments:
Post a Comment