Tuesday, 4 January 2022

पुलिस सेवा संस्था ने किया गर्म कपड़ों का वितरण।


मेरठ 03 जनवरी (चमकता युग) पुलिस सेवा संस्था ने नौचंदी ग्राउंड से आगे नवाब की कोठी के पास जुग्गी झोपड़ी के जरूरत मंद लोगो को गर्म वितरण किए। वही पुलिस सेवा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी सिंह का कहना है की इस कड़कती ठंड में इनका भी ध्यान रखना हम सब का फर्ज है और मैं सभी से अपील करता हूं की आप सब जिसके घर में ऐसे कपड़े हो जो अब उपयोग में ना आ रहे हो तो इन जरूरत मंद को देकर नेक का काम कर सकते है। और साथ ही पुलिस सेवा संस्था ने अपर जिला मजिस्ट्रेट मेरठ को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया और अपनी संस्था के उद्देश्य के बारे में बताया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सनी सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमित कुमार, प्रचार मंत्री वसीम असलम उपस्थित रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...