औरैया/कंचौसी 03 जनवरी (चमकता युग) कोरोनाकाल से निरस्त चल रही पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों को जल्द चलाए जाने के निर्देश के बाद भी निरस्त ट्रेनों को रेलवे द्वारा न चलाए जाने से दैनिक यात्रियों को आवागमन मे भारी मुसीबत उठानी पङ रही हैं। नगरवासियों ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से निरस्त ट्रेनों को शीघ्र चलाए जाने की माँग की है। कानपुर टूण्ङला सेक्शन के बीच दैनिक यात्रियों की लाइफ लाइन कही जाने वाली सुबह पांच बजे शिकोहाबाद से चल 11बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचने वाली शिकोहाबाद-कानपुर मेमू और सुबह सात बजे कानपुर सेंट्रल से चल कर दोपहर तीन बजे आगरा पहुंचने वाली कानपुर-आगरा मेमू, पैसेंजर और टूण्ङला से दोपहर तीन बजे चलकर शाम आठ बजे कानपुर पहुंचने वाली टूण्ङला कानपुर मेमू, और शाम 6 बजे कानपुर से चल 10 बजे शिकोहाबाद पहुंचने वाली मेमू, पैसेंजर ट्रेन और कंचौसी स्टेशन पर स्टापेज वाली अप डाऊन ऊँचाहार एक्सप्रेस ट्रेनों समेत अन्य एक्सप्रेस ट्रेनें कोरोना महामारी फैलने के कारण लाकङाउन से निरस्त चल रही है। जिससे सुबह के समय इटावा आगरा जाने के लिए कोई पैसेंजर ट्रेन नही है। उधर इटावा से भी सुबह कानपुर जाने के लिए भी मेमू बंद है। इससे दैनिक यात्रियों और ङयूटी जाने वाले एम.एस.टी धारक यात्री परेशान है। लोग बीमार होने और जरूरी कार्य होने पर भी लोग इटावा, कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, आगरा, टूण्ङला समय पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। कानपुर -इटावा और फफूंद -कानपुर के बीच चलने वाली मात्र एक जोङी मेमू पैसेंजर का महंगा किराया मेल/एक्सप्रेस के बराबर रेलवे वसूल रही हैं।आम जनता परेशान है। नगर के गिरीश सिकरवार, मनोज पालीवाल, सपा नेता राजेंद्र प्रताप सिंह यादव, अजय यादव कंडेक्टर, अभय गुप्ता, पूर्व प्रधान विवेक दुबे, पूर्व प्रधान अजय कठेरिया, मास्टर शिवप्रताप सिंह, मँझले पंडित आदि लोगों ने रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों से निरस्त ट्रेनों को शीघ्र चलाए जाने की माँग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment