मेरठ 25 जनवरी (CY न्यूज) थाना इंचौली पुलिस द्वारा अभियुक्त मनीष पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम किशोरीपुर थाना इन्चौली मेरठ को दौराने चैकिंग मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कार बरामद हुआ। अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :
1.मनीष पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम किशोरीपुर थाना इन्चौली मेरठ।
बरामदगी का विवरण:
1.एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर
आपराधिक इतिहास:
1.मु.अ.सं 26/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना इन्चौली मेरठ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
1.एस.ओ श्योपाल सिंह
2.व.उ.नि ईलम सिंह
3.का.1703 दिनेश कुमार
4.का. 662 गौरव कुमार
No comments:
Post a Comment