मेरठ पहुंचे मुख्यमंत्री ने किया मेडिकल कालेज अस्पताल में कोविड वार्ड का निरीक्षण।
मेरठ 28 जनवरी (CY न्यूज) प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को दौरे पर मेरठ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आर.सी.गुप्ता से कोविड मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस अवसर पर पत्रकारों से भी रूबरू हुए। उन्होंने दावा किया कि दस दिन में कोरोना पर काबू पा लिया जाएगा। प्रशासनिक अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पूरे समर्पण से इस काम में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कोरोना के शुरुआती दौर में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया गया, लेकिन भारत द्वारा बनायी गयी वैक्सीन के परिणाम चौकाने वाले सामने आये हैं। वर्तमान में कोरोना को काफी हद तक काबू किया जा चुका है। देश में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर दहशत जरूर बनी थी। उस समय ऑक्सीजन की कमी थीए लेकिन कोरोना की रोकथाम के लिए तेजी किये गये प्रबंधन के कारण अब दहशत दिखाई नहीं दे रही है। उन्होंने कहा देश ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता प्राप्त कर चुका है। 559 ऑक्सीजन प्लांट पूरे प्रदेश में लगाये गये हैं। मेरठ में 29 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गये हैं जिसमें 28 क्रियाशील हैं। उन्होंने कहा सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के नाते कोरोना काल बड़ी चुनौती था। बड़ी संख्या में यहां काम पर आये अन्य राज्यों के लोगों को अपने घरों को वापस लौटना पड़ा। प्रदेश सरकार ने उन सभी को उनके घर पहुंचाने से लेकर उनके खान.पान का प्रबंध किया। उन्होंने बताया मेरठ में कोरोनारोधी टीके की 41 लाख डोज उपलब्ध करायी गयी हैं। जिन लोगों ने अभी तक टीके की पहली डोज नहीं लगवायी है प्रयास हो कि एक सप्ताह या दस दिन में ऐसे सभी लोगों का कोविड टीकाकरण कराया जाय। उन्होंने कहा जो बुर्जुग हैं या किसी बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें प्रीकॉशन डोज दी जाए। इसके अतिरिक्त हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर, कोरोना वारियर प्रीकॉशन डोज जरूर लें। उन्होंने कहा घबराने की नहीं, बल्कि सर्तकता व सावधानी की आवश्यकता है। मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंस का पालन करें और भीड़भाड़ में जाने से बचें। तभी कोरोना पर विजय पायी जा सकती है। देश में संसाधनों की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। प्रर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने मेडिकल कालेज के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में कोविड कंट्रोलरूम का निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आर.सी गुप्ता से ऑक्सीजन प्लांट, अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या, लैब के बारे में जानकारी ली। प्राचार्य ने बताया मेडिकल कालेज में दो ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेंडर हैं। अबतक 27.53 लाख सैंपल की जांच की जा चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री कोबताया कोरोना काल में जो मौत हुई उनमें 59 प्रतिशत लोग ऐसे थे, जिन्हें एक भी डोज नहीं लगी थी। 16 प्रतिशत ऐसे लोग थे, जिनको एक डोज लगी थी। 1.5 प्रतिशत ऐसे थे जिन्हें दोनों डोज लगी थीं।
No comments:
Post a Comment