Friday, 28 January 2022

अप रेल ट्रैक मरम्मत के कारण 20 मिनट खड़ी रही जन साधारण एक्सप्रेस।


औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 28 जनवरी (CY न्यूज) हाबड़ा-दिल्ली रूप के अप ट्रैक पर कंचौसी फफूँद स्टेशनों के बीच पिछले सोमवार रेल पटरी टूटने की जगह को पक्की बैलडिंग करने के लिए रेल कर्मचारियों द्वारा दोपहर 1:45 बजे से 2:05 तक 20 मिनट  बैलडिंग का कार्य किया गया है। जिस कारण दरभंगा से आनंद बिहार दिल्ली जा रही जन साधारण एक्सप्रेस को कंचौसी स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री नीचे दूसरे ट्रेक पर बैठे धूप लेते  दिखाई दिये। जिनको रोकने के लिये कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था। इस के पीछे आउटर पर मालगाड़ी को भी रोका गया। रेलवे के अनुसार मरम्मत के बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो सका।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...