डाक अधीक्षक ने डाकखाने में गंदगी व अव्यवस्थाओं को देख बड़े बाबू को लगाई फटकार।
औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 20 जनवरी (CY न्यूज) कस्बा कंचौसी में स्थिति डाकघर में एक सप्ताह से पहले पहुँची रजिस्ट्री समय पर न देने की शिकायत पर जाँच करने पहुँचे प्रधान डाकघर इटावा के अधीक्षक आर.एन यादव ने कंचौसी डाकघर का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने डाकघर में गंदगी व अव्यवस्थाओं को देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए। डाकघर के बड़े बाबू कौशल किशोर की फटकार लगाई। अधीक्षक ने किसी भी आगंतुक डाक की समय से डिलीवरी करने के निर्देश बड़े बाबू व डाकिया को दिये। और दोबारा इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्यवाही की बात कही। वहीं उन्होंने डाकघर में बनाये जा रहे आधार कार्डों की व्यवस्था की जानकारी ली। तो डाकघर में आधारकार्ड सेक्शन बन्द मिलने पर भी नाराजगी जतायी। और तो और बड़े बाबू को सुचारू रूप से व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया। वहीं उन्होंने डाकघर में कागजों एवं फाइलों के रखरखाव की सही व्यवस्था करने के भी कड़े निर्देश दिये।
No comments:
Post a Comment