Saturday, 1 January 2022

गेम्स खेल कर बनाया गया नव वर्ष।


मेरठ 31 दिसंबर (चमकता युग) बागपत रोड स्थित नवल विहार व्यापार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र मित्तल ने अपने पदाधिकारियों व्यापारियों को सह परिवार एकत्रित कर धूमधाम से नव वर्ष को कैरम बोर्ड, बैडमिंटन तथा तंबोला खेल कर मनाया। व्यंजन में चाट, पकौड़ी, टिक्की, देशी सरसों का साग, मक्के की रोटी, मक्खन धूप में बैठकर सभी ने लुफ्त लिया। इस मौके पर संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंघल, अध्यक्ष नवीन अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, मुकेश मित्तल, मनोज गुप्ता, रमन सहित अन्य व्यापारी बंधु परिवार सहित मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...