क्षय रोग विभाग ने थानों व दवा बाजार में चलाया टी.बी जागरूकता अभियान।
मेरठ 31 दिसंबर (चमकता युग) देश से टी.बी को 2025 तक समाप्त करने के प्रधानमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिये स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तरह कमर कस ली है। विभाग की ओर से जिले में जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को जिला क्षय रोग अधिकारी डा.गुलशन राय के निर्देशन में शहर व देहात के थानों के अतिरिक्त दवा मार्केट में टी.बी जागरूकता अभियान चलाया गया। जिला पी.पी.एम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सी.एच.सी) हस्तिनापुर पर वहां के स्टाफ व मरीजों को टी.बी की बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए बताया टी.बी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। समय पर उपचार मिलने से इससे छुटकारा मिल सकता है। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एम.ओ.आई.सी) डा.राहुल ने सी.एच.सी स्टाफ को टी.बी उन्मूलन की शपथ दिलायी। क्षेत्र में टी.बी जागरूकता रैली भी निकाली गयी। खैर नगर स्थित केमिस्ट बाजार में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा शपथ ली गयी कि टी.बी एक कलंक है इसे मिटाना है। दवा विक्रेताओं ने बैठक कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का टीबी मुक्त भारत का संकल्प दोहराया। बैठक में टी.बी.एच.वी नदीम एवं केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल, अध्यक्ष नरेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.गुलशन राय के दिशा निर्देशन में जनपद के थाना दिल्ली गेट परथाना प्रभारी की अध्यक्षता में जिला पी.पी.एम कोऑर्डिनेटर शबाना बेगम द्वारा टी.बी उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों का टी.बी के प्रति संवेदीकरण भी किया गया। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.गुलशन राय ने बताया देश से सन् 2025 तक टी.बी को समाप्त करने के लिये शहर व देहात में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा इसका असर भी हो रहा है। लोगों में टी.बी के प्रति अब जागरूकता दिखाई देने लगी है। जहां पहले लोग टी.बी की बीमारी को छिपाते थे। अब सामने आकर अपना उपचार करा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment