Monday, 3 January 2022

इत्र कारोबारी पुष्पराज जैन को आयकर विभाग ने हिरासत में लिया, कानपुर लेकर रवाना हुई टीम।

मेरठ 03 जनवरी (चमकता युग) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे में चल रही आयकर विभाग की कार्रवाई पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी आमने सामने हैं। कन्नौज के मशहूर इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के एम.एल.सी पुष्पराज जैन उर्फ पंपी जैन को आयकर विभाग की टीम ने हिरासत में ले लिया है। पंपी को आयकर विभाग की टीम अपने साथ कन्नौज से कानपुर ले गई है जहां उनसे पूछताछ की जाएगी। खबरों के मुताबिक, दौरान आई.टी की टीम अपने साथ कई बैग में दस्तावेज़ भी ले जाती दिखी है। दरअसल, पिछले करीब 4 दिन से पुष्पराज जैन के एक दर्जन से भी ज्यादा ठिकानों की पर आयकर विभाग की टीम छापेमारी कर रही थी। सोमवार सुबह आयकर विभाग के कुछ अधिकारी और आधा दर्जन पुलिसकर्मी पंपी जैन के घर पहुंचे। इसके बाद सुबह 9 बजे के करीब ये लोग पुष्पराज जैन को अपने साथ ले जाते दिखे खबर ये है कि कन्नौज में जैन के घर और फैक्ट्री पर अब भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...