मेरठ 21 जनवरी (CY न्यूज) थाना टी.पी नगर पुलिस द्वारा दिनाक 20/01/2022 को समय समय 21.50 बजे थाना टी.पी नगर मेरठ पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चौकिग के दौरान शेखपुरा धर्मशाला के पास से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 24 पव्वे देशी शराब करीना मार्का ब्रान्ड बरामद हुए। जिसके सम्बन्ध में थाना थाना हाजा पर म.अ.सं 23/2022 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। थाना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता:
1.बंटी पुत्र श्रवण निवासी शेखपुरा थाना टीपीनगर मेरठ।
बरामदगी का विवरण:
24 पव्वे देशी शराब करीना मार्का ।
गिरफ्तार करने वाली टीम:
1.है.का 1125 विजय कुमार थाना टी.पी नगर मेरठ।
2.का 1758 लाखनसिह थाना टी.पी नगर मेरठ।
3.का.2741 पौरिस पँवार थाना टी.पी नगर मेरठ।
No comments:
Post a Comment