Saturday, 1 January 2022

युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप।

मेरठ 31 दिसंबर (चमकता युग) थाना किठौर क्षेत्र अंतगर्त कस्बे में देर रात को एक बड़ी घटना हो गई। यहां आठ बजे के करीब मतलब पुत्र रशीद की तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से हत्या हुई है। बताया गया कि आरोपी दो माह से कई फायरिंग व मारपीट की घटनाओं में फरार चल रहा था। इसी आरोपी ने फिर एक बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला। बताया गया कि किठौर का एक सक्रिय के नाम से चर्चित गैंग है, इस गैंग में दस से बारह लोग हैं। यह गैंग करीब एक साल में आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दे चुका है। इनमें दरोगा के साथ मारपीट की घटना भी शामिल है। इस गैंग के सदस्य सलमान व मुनकाद के साथ रहते हैं और इन्हीं के कहने पर घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस गैंग से कस्बे में हर समय अनहोनी की आशंका बनी रहती है। दरोगा के मोबाइल छीनने के मामले में इंस्पेक्टर किठौर ने सलमान के कहने पर साठ हजार में केस रफा-दफा किया था। बताया गया हत्या करने वाले का नाम शोएब है। बताया गया शोएब सक्रिय गैंग का लीडर है। वहीं मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर जमकर तोड़फोड़ भी की।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...