मेरठ 31 दिसंबर (चमकता युग) स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के सरदार पटेल सुभारती विधि संस्थान द्वारा मलियाना मेरठ में साइबर जागरूकता अभियान चलाकर स्थानीय निवासियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता किया गया। इस अभियान का शुभारम्भ प्रो.(डा.) वैभव गोयल भारतीय, संकायाध्यक्ष, सुभारती विधि संस्थान के दिशा निर्देशन में किया गया। डा.आशुतोष गर्ग एवं अंजलि यादव के नेतृत्व में छात्रों का दल मेरठ के बागपत रोड स्थित मलियाना बस्ती में साइबर अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्धेश्य से पहुँचा। इस साइबर जागरूकता अभियान में डा.आशुतोष गर्ग द्वारा लोगों को बताया गया कि ऐसा कोई भी अपराध जिसमें इण्टरनेट का इस्तेमाल कम्प्यूटर अथवा मोबाइल के माध्यम से हो साइबर अपराध कहलाता हैं। ई-मेल भेजकर, आपको फोन कॉल करके अथवा किसी लिंक के माध्यम से, अपराधी आप से आपकी व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपका आधार कार्ड नं., आपका बैंक अकाउण्ट न.अथवा अन्य इसी प्रकार की जानकारी माँगते हैं। आभासी दुनिया द्वारा किए जाने वाले इन अपराधों में संलिप्त अपराधी द्वारा मांगी गयी जानकारी यदि आपके द्वारा दे दी जाती है तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। उन्होनें कहा कि यदि किसी अंजान नम्बर से आपको कोई कॉल आता है और वह खुद को बैंक अधिकारी बताकर आपके बैंक अकाउण्ट की जानकारी, आपका पासवर्ड या ओ.टी.पी आपसे मांगे तो आपको उसे यह जानकारी कभी नही देनी है। दूसरे शब्दों में कहे तो यह आभासी व्यक्तियों द्वारा कम्प्यूटर का इस्तेमाल करके लोगो को ठगना है। पहले ठग दैनिक जीवन में सामने आकर धोखा देते थे लेकिन अब इन अपराधियों ने इण्टरनेट एवं कम्प्यूटर के माध्यम से लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। ऐसे ठग या अपराधी इंटरनेट का गलत उपयोग करके हैकिंग, डाटा चोरी, आपकी व्यक्तिगत जानकारी व फोटो की चोरी तथा आपसे अनचाहे सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करने के लिए कहना आदि के जरिए इंटरनेट यूजर को अपना शिकार बनाते हैं। उन्होंने बताया कि किसी के कम्प्यूटर से उसकी निजी-जानकारी को निकाल लेना या चोरी कर लेना और उसका गलत इस्तेमाल करना ही साइबर- क्राइम कहलाता है। फर्जी बैंक कॉल इसका सबसे सटीक उदाहरण है। इसके अलावा कॉल कर यह कहा जाता है कि आपकी लॉटरी निकली है आप इस नम्बर पर कॉल कर अपनी डिटेल्स दे दीजिए। कभी भी किसी अंजान व्यक्ति के मैसेज या ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करने की भूल न करें। किसी भी वेबसाइट पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं तो भी जांची परखी साइट से ही खरीदारी करें तथा खरीदारी करते समय सावधान रहें। उन्होनें कहा कि यदि आप साइबर अपराध से पीड़ित हैं तो आप अपनी शिकायत भारत सरकार के साइबर अपराध पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त प्रत्येक जिले में साइबर सेल होती है आप वहाँ जाकर भी अपनी रिपोर्ट लिखवा सकते हैं। पीड़ित व्यक्ति अपनी रिपोर्ट ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से लिखवा सकते हैं। रिपोर्ट लिखवाने के बाद आपको धैर्य रखना होगा क्योंकि आभासी दुनिया का अपराधी कहाँ है उसकी खोज में थोड़ा समय लग सकता है। इस सर्वेक्षण के दौरान अंजलि यादव ने लोगों को बताया कि राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल के सहायता नम्बर 155260 पर कॉल भी कर सकते हैं। इस पोर्टल पर साइबर अपराधों से सम्बंधित शिकायतों को कानून प्रवतर्न एजेंसियों/ पुलिस द्वारा शिकायतों में उपलब्ध सूचना के आधार पर निपटाया जाता है। त्वरित कार्यवाही के लिए शिकायत दर्ज करते समय सही और सटीक विवरण देना आवश्यक है। इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने अपने साथ पेटीएम के माध्यम से हुई धोखा-धड़ी अर्थात आर्थिक नुकसान के विषय में भी जानकारी दी। जागरूकता दल के सदस्यों द्वारा लोगों को बताया गया कि आप अपनी किसी भी प्रकार की विधिक समस्या के लिए सुभारती विधि संस्थान के निरूशुल्क विधिक सहायता केन्द्र पर प्रात:8 बजे से सांय 4 बजे तक सोमवार से शनिवार सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप दूरभाष संख्या 0121-6678000 पर कॉल कर के भी अपनी समस्याओं का निवारण कर सकते हैं। आप व्हाट्स एप न.9639010415 अथवा vidhikmitra.law@subharti.org पर ई-मेल के माध्यम से भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। अनिल किशोर, हिमांशु पंवार, परमजीत हुड्डा, अभयजीत, क्षितिज राणा, माणिक पाहुजा एवं उवैस आदि छात्रों ने साइबर जागरूकता अभियान में भागीदारी की तथा लोगों से प्रश्नावली प्रपत्र आदि भी भरवायें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) सरूरपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक आयशर डी.सी.एम में लदी 8 भैंसों समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने...
No comments:
Post a Comment