हापुड़ 22 जनवरी (CY न्यूज) ग्राम नानपुर जनपद (हापुड़) में स्थित रूद्रा इंस्टीटयूट ऑफ टैक्नोलॉजी में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें संस्थान के कुछ चुने हुए शिक्षक एंव शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। कॉलिज के बी.एस.सी. होम साईस, बी.एस.सी एग्रीकलचर तथा डी.फार्मा विभाग को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर “टॉप -3 डिपार्टमेंन्ट चुना गया। प्राचार्य डा.गंगादास सिंह ने बी.एस.सी गृह विज्ञान की विभागाध्यक्षा मोनिका शर्मा, बी.एस.सी कृषि के विभागाध्यक्ष एस.के गौतम तथा डी.फार्मा के विभागाध्यक्ष शाकिर अली को कॉलिज डायरी तथा कलम भेंट करके सम्मानित किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि शिक्षक सबसे बड़ा शिल्पकार होता है, वह यदि ठान लें तो बच्चे की दिशा और दशा दोनो का बदल देता है और उसे ऊँचे से ऊँचे लक्ष्य की प्राप्ति करा सकता है। उन्होंने मोनिका शर्मा मैडम, एस.के गौतम सर तथा शाकिर अली सर को धन्यवाद देते हुए कहा कि हम टीम वर्क के रूप में अपने संस्थान को ऐसा संस्थान बनाने के लिए कृत संकल्प लेते है कि सभी की जबान पर रूद्रा कॉलिज का नाम हो। इस अवसर पर कॉलिज के निदेशक डा.पवन तोमर ने कहा कि हम सब पूरी तरह संस्थान के लिए समर्पित है और इस लक्ष्य को हम अवश्य पूरा करेगें। इस 3 अवसर पर आर.आई.टी कॉलिज के प्राचार्य जफर वसी, शाकिर अली, वसीम अकरम, हरेन्द्र सिंह, रामानन्द सागर, रिंकेश कुमार, अश्विनी मिश्रा, अनुज चौहान, राजकुमार वर्मा, विकास मोहन, अंकित कुमार, निखिल राणा, रूचि शर्मा, मोनिका शर्मा, कविता, ममता कोहली, डा.पूनम तेवतिया, इरम राजपूत, दीपक गुप्ता, निखिल गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment