Friday, 21 January 2022

मैनकाइंड फार्मा ने आयोजित किया नि:शुल्क लिवर स्क्रीनिंग कैम्प।

मुरादाबाद 20 जनवरी (CY न्यूज) मैनकाइंड फार्मा ने लिवर रोगों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए वाराणसी और मुरादाबाद में नि:शुल्क लिवर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान आम लोगों का यह जानकारी दी गई कि लिवर को स्वस्थ रखना और बीमारी से बचाना क्यों ज़रूरी है। भारत में हर साल लाखों लोग लिवर रोगों का शिकार होते हैं और विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक यह मृत्यु का दसवां सबसे बड़ा कारण है। मैनकाइंड ने एक लिवर स्क्रीनिंग प्रोग्राम की शुरूआत की, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने अपने लिवर फंक्शन टेस्ट करवाए। इसके बाद डा.असद हाफेज़ एम.डी मेडिसिन, डा.रवि रंजन एम.डी, मेडिसिन, डा.गौतम दास गुप्ता एम.डी मेडिसिन और डा.अरूप दास गुप्ता, एम.डी मेडिसिन ने कन्सलटेशन सेवाएं प्रदान कीं। कन्सलटेशन के दौरान डॉक्टरों के स्क्रीनिंग के परिणामों और आगे के इलाज के बारे में बताया। कैम्प के माध्यम से लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया कि अगर उन्हें कोई समस्या है तो उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए समय पर जांच और इलाज के द्वारा लिवर को सेहतमंद बनाए रखा जा सकता है। लिवर शरीर का दूसरा सबसे बड़ा अंग है और यह शरीर में इम्युनिटी, पाचन, मेटाबोलिज़्म से जुड़े कई महत्वपूर्ण काम करता है। यह इन्फेक्शन से लड़ने, शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने, प्रोटीन बनाने और पाचन हेतु बाईल बनाने में मदद करता है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...