दस घण्टे बाधित रही बिजली आपूर्ति।
औरैया (कंचौसी संवाददाता विपिन गुप्ता) 02 जनवरी (चमकता युग) दिबियापुर थाना क्षेत्र के काढ़ोरे गाँव के पास स्थित एक आम के बाग में शनिवार मध्य रात्रि पेड़ की डाल गिरने से बिजली का तार टूट गया। इससे दस घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। इसके चलते जमौली, कंचौसी गाँव, चमरौआ, बिनपुरापुर, सहायपुर, दहगाँव, दोही, प्रसादपुरवा, रोशनपुर, ढिकियापुर, मोहनपुर, कंचौसी बाज़ार, बिहारीपुर सहित 20 गाँवों की आपूर्ति ठप रही। असेनी पवार हाउस से 33 हजार की बिजली लाइन से बिहारीपुर उपकेंद्र की सप्लाई होती है। मध्यरात्रि करीब 2 बजे बिजली गुल हो गई। सूचना पर बिजली अधिकारियों ने निर्देश पर कर्मचारियों ने सुबह से ही पेट्रोलिंग शुरू कर दी। इसी बीच काढ़ोरे पुरवा गाँव के पास आम के पेड़ की डाल गिरने से बिजली तार टूट मिला। इससे करीब दस घण्टे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बिजली गुल होने से लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ा। करीब दस घंटे बाद फॉल्ट दुरुस्त करने पर बिजली आपूर्ति शुरू हो सकी। जेई सुभाष यादव ने बताया कि पेड़ की डाल गिरने से मेन लाइन का तार टूट गया था। जिसे दुरुस्त कराकर बिजली आपूर्ति शुरू करा दी गई है।
No comments:
Post a Comment