Monday, 3 January 2022

बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी ने जिला कार्यालय पर बैठक कर की अहम मुद्दों पर चर्चा।

औरैया (संवाददाता विपिन गुप्ता) 02 दिसंबर (चमकता युग) जनपद औरैया में बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय औरैया में कानपुर मंडल कोऑर्डिनेटर से लेकर सेक्टर प्रभारी तक के सभी  पदाधिकारियों ने बैठक कर प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर कार्यकर्ताओं से लेकर पदाधिकारियों को गाँव-गाँव व बूथों-बूथों जाकर वोटरों को बसपा शासन काल में किए गए विकास कार्यों को लेकर भटके हुए वोटरों को समझाने का काम करें। और जिले के सभी पदाधिकारियों से संघ प्रिय गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल ने अहम मुद्दों पर चर्चा करते हुए सभी पदाधिकारियों से मनमुटाव एवं एकजुट होकर चुनाव में सहयोग करने की अपील की है। कुछ पदाधिकारियों ने बसपा प्रमुख से क्षेत्रीय उम्मीदवार को उतारने की अपील की साथ ही बाहरी प्रत्याशी को न उतारने की भी अपील की है। बैठक में प्रमुख रूप से शामिल हुए संघ गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल, महेंद्र पाल दोहरे मुक्त सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल, जगमोहन दोहरे सेक्टर प्रभारी कानपुर मंडल, कमलेश गौतम पूर्व जिला अध्यक्ष औरैया, विपिन त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष औरैया, चंद्रशेखर सोनी जिला महासचिव औरैया, रोहित दोहरे जिला सचिव औरैया, धर्मेंद्र दोहरे जिला सचिव औरैया, चंद्रप्रकाश दोहरे जिला सचिव औरैया, मुन्ना पाल विधानसभा अध्यक्ष औरैया, रामरतन दोहरे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, विमल कुमार विधानसभा महासचिव, जितेंद्र गुर्जर, सलमान खान, हरिश्चंद्र, अकबर सिंह, मनीष दोहरे, रामसेवक आदि सैकड़ों लोग प्रमुख रूप से बैठक में शामिल हुए।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...