मोदीनगर 17 जनवरी (CY न्यूज) एस.आर.एम, आई.एस.टी.एन.सी आर कैंपस में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ए.आई.सी.टी.ई ट्रेनिंग एंड लर्निंग (ए.टी.ए.एल) के तहत ए.आई.सी.टी.ई, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 17 से 21 जनवरी तक साइबर भौतिक प्रणाली और औद्योगिक इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर पांच दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का आयोजन आभासी माध्यम से किया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर महेश चंद्र गोविल, निदेशक एन.आई.टी सिक्किम एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर एस.के द्विवेदी, हेड साइबर फिजिकल सिस्टम, आई.आई.टी गुवाहाटी ने आभासी माध्यम से किया। कार्यक्रम के समन्वयक डा.डमरूधर सेठ, प्रोफेसर कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यक्रम का स्वागत भाषण एस.आर.एम.आई.एस.टी एन.सी.आर कैंपस के डीन एडमिशन डा.आर.पी महापात्रा ने किया एवं सभी वक्ताओं का कार्यक्रम से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया। डीन डा.डी.के शर्मा ने संस्थान द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और सबका स्वागत किया। एस.आर.एम के डिप्टी रजिस्ट्रार डा.एस.विश्वनाथन ने कार्यक्रम के सफलता पूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से 200 शिक्षकों व शोधकर्ताओं ने आभासी माध्यम से भाग लिया। कार्यक्रम के प्रथम दिन प्रथम चरण में डा.देबंजन दास ने मेडिकल इंटरनेट ऑफ थिंग्स नामक विषयक पर अपने विचार व्यक्त किए। दूसरे सेशन में अजय गोधरा ने आई.ओ.टी अनुप्रयोगों के लिए माइक्रोकंट्रोलर के साथ नोट रेड और रेसपबेरी पीआई/सेंसर इंटरफेस के साथ औद्योगिक आई.ओ.टी क्लाउड सेटअप पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का समापन भाषण डा.प्रीति परवेकर ने दिया। इस दौरान डा.धौम्या भट्ट, डा.जितेंद्र सिंह, डा.सचि पांडे, डा.वीना खंडेलवाल, बालकृष्ण सारस्वत, कार्तिक एवं मीडिया प्रभारी नितिन धामा व चंद्रशेखर त्यागी मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।
मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...
-
मदद के लिए आगे आये राष्ट्रीय हनुमान दल मेरठ। मेरठ 25 अगस्त (CY न्यूज) 16 अगस्त को मेरठ कंकरखेडा न्यू गोविंदपुरी से 14 साल की बच्ची का अपहरण...
-
मेरठ 10 अगस्त (CY न्यूज) राष्ट्रीय हनुमान दल, इनरवील क्लब शान, गोल्डन मीट ने हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा (75वे आजादी का अमृत महोत्व) कार्य कम्...
-
मेरठ 31 अगस्त (CY न्यूज) झारखंड राज्य के दुमका जिले में जरुआडीह मोहल्ला निवासी अंकिता को पास ही के रहने वाले शाहरुख ने 22 अगस्त की शाम फोन प...
No comments:
Post a Comment