हापुड़ 05 जनवरी (चमकता युग) रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ की बी.पी.ई.एस द्वितीय वर्ष की छात्रा गायत्री ने चौधरी चरण सिंह विश्विद्यालय की इंटरकॉलिजियेट गेम्स में विश्विद्यालय परिसर में आयोजित 57 किलोग्राम भार वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया है। गायत्री की इस उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डा.गंगादास सिंह बी.पी.ई.एस विभाग के ममता कोहली, गौरव कुमार, विकास मोहन तथा समस्त रुद्रा परिवार ने उसे हार्दिक बधाई व शुभकामनाये दी है। तथा गायत्री के परिवार वाले भी प्रसन्न है। गायत्री ने अपने परिवार कॉलेज व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
No comments:
Post a Comment