10 मार्च को पता चला चलेगा किसमे है कितना दम।
मेरठ 21 जनवरी (CY न्यूज) नामांकन के अंतिम दिन कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को नामांकन कराने दिग्गज प्रत्याशियों की भीड जुटी रही। सरधना से भाजपा के संगीत सोम ने अपना नामांकन दाखिल किया। वही हस्तिनापुर से कांग्रेस नेत्री अर्चना गौतम, शहर विधान सभा सीट से सपा के प्रत्याशी रफीक अंसारी ने समेत अनेक दिग्गजों ने अपना नामांकन कराया। नामांकन कराने वाले प्रत्याशियों ने जीत का दावा पेश किया। इस दौरान कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील रहा। नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए सरधना के भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम का कहना था कि वह रिकार्ड मतों से जीत कर भी इस बार विधान सभा पहुंच रहे है। प्रदेश में भाजपा 300 सीटें पार कर फिर से सरकार बनाएगी। शहर से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा ने नामांकन करने के बाद अपनी जीत का दावा किया। हस्तिनापुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना गौतम ने नामांकन करने के बाद मीडिया से लडकी हूँ लड सकती हू का नारा देते हुए इस बार यूपी में कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया। कैंट सीट से रालोद गठबंधन की प्रत्याशी मनीषा अहलावत ने नामांकन दाखित करते हुए गठबंधन सरकार बनने का दावा किया। बसपा से शहर सीट के प्रत्याशी हाजी शौकत ने अपना नामांकन दाखित करते हुए कहा मंहगाई को मुख्य मुद्दा बताते हुए चुनावी मैदान में जीत का दावा किया। सिवालखास से आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी भूपेन्द्र बाफर ने भी अपना नामांकन दाखिल करते हुए कहा कि उनकी पार्टी शोषित और पिछडों के लिये लडाई लड रही है। जिसका इस चुनाव में पार्टी का फायदा मिलेगा। अब देखना यह है। अब देखना यह है कि आगामी 10 मार्च को किसके सिर जीत का सेहरा बंधेगा।
No comments:
Post a Comment