Monday, 3 January 2022

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड तृतीय पर लटके हुए है ताले।



मेरठ 03 जनवरी (चमकता युग) मेरठ रुड़की मार्ग पर सिवाया टोल से पहले पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खंड तृतीय मेरठ के 33/11 के.वी उपकेंद्र सिवाया के निकट बने जन प्रसाधन केंद्र पर ताला लगा हुआ है। सरकार द्वारा इसे बनाने में एक अच्छी खासी रकम लगाई गई होगी परंतु कर्मियों की कमी के चलते अथवा अधिकारियों की लापरवाही के चलते यह बंद पड़ा हुआ है। इसके दोनों शटर पर ताले लगे हुए हैं और अंदर जैन शिकंजी के बोर्ड सुरक्षा की दृष्टि से रखे हुए हैं। जिसकी जानकारी शायद अभी तक आला अधिकारियों को नही है।



No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...