Monday, 3 January 2022

सर्वदलीय गौ रक्षा मंच संगठन का कार्य छू रहा है आसमान।

औरैया (संवाददाता विपिन गुप्ता) 03 जनवरी (चमकता युग) पिछले सप्ताह सर्वदलीय गौ रक्षा मंच से हमीरपुर जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर को बनाया गया था। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जयपाल नयाल सनातनी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अमित कुमार शांडिल्य ने आदेशित करते हुए कहा था कि संगठन को जिले की टीम जल्द गठित कर जिले भर में पदाधिकारी नियुक्ति करें और सच्चे मन, निष्ठा लगन से सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के माध्यम से पूरे जिले में गौ रक्षा व गौ सेवा करते हुए गाय पर हो रहे अत्याचारों पर रोकने का कार्य करें। जिस पर हमीरपुर जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर खरे उतरने का निरंतर प्रयासों पर प्रयास कर रहे हैं। प्रेमशंकर ने बताया कि पिछले सप्ताह राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्देश पर और उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने जो जिले के पद का दायित्व दिया है उस पर हमने अपनी टीम गठित कर हमीरपुर जिले की दो गौशालाओं का निरीक्षण किया है। जिसमें गाय के चारे और छावनी की व्यवस्था को देखकर और उचित करने को गौशाला प्रभारी से कहा जिसमें जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र पांडे, जिला महासचिव सौरभ यादव, जिला महामंत्री दानी यादव, जिला कोषाध्यक्ष विष्णु गुप्ता के साथ पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मुक्ता चौधरी और जिला अध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया ने हमीरपुर जिला अध्यक्ष प्रेमशंकर व उनके साथ पदाधिकारियों के कार्य को सराहनीय बताया। वहीं महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष रसालिका सिंह ने कार्य को देखते हुए केंद्र और राज्य में वर्तमान सरकार भाजपा से गुहार लगाते हुए कहा कि गाय माता को राष्ट्रीय पशु बनाने कर सर्वदलीय गौ रक्षा मंच की मांग पूरी करे।

No comments:

Post a Comment

प्रधानाध्यापिका द्वारा हुआ पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन।

मेरठ : उच्च प्राथमिक विद्यालय गगोल मेरठ में स्कूल की प्रधानाध्यापिका डा.कविता गुप्ता के द्वारा पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।...